INFO:
‘आधी रात हो चुकी थी। सभी यात्री सो रहे थे। मैं बस की आखिरी सीट पर था। आधी रात को झटका और तेज आवाज से मैं जगा। हर तरफ धुंआ और चीख-पुकार मची थी। सांस घुट रही थी। मैंने शीशा तोड़ा और किसी ने मुझे बाहर धक्का दे दिया।’ | Maharashtra Private Sleeper Bus Accident - Unveiling Reasons Behind Sleeper Buses Turning Into Coffins. महाराष्ट्र के नासिक में भी स्लीपर बस में आग लगने से 25 लोगाें की मौत हो गई। इस घटना के बाद से एक्सपर्ट स्लीपर बस को चलता फिरता ताबूत बता रहे हैं। साथ ही स्लीपर बसों को बैन करने की मांग की है।
Maharashtra Bus Accident Reason Explained; How Sleeper Buses Became Moving Coffins | चीन ने 11 साल पहले ही स्लीपर बसें बैन कीं: सिर्फ भारत-पाकिस्तान में इस्तेमाल; ये जानलेवा क्यों बनती हैं? | Dainik Bhaskar